7549298333
ssdmcollege78@gmail.com
Home
Department Portal
Notice & News
College website
Contact Us
UG (B.A, B.Com, B.Sc Part-III Payment)
Notice & Updates
1. All the students are informed that the 3rd year admission payment of all of you is being started from Tuesday which is all the admission fee is Rs 3550 and prospectus digital fee + service charge is Rs 300.
2. नामांकन में समय सीमा निर्धारित होने के कारण Payment हो जाने के उपरान्त भी Payment Success नहीं होने पर Student दुसरी बार Payment कर Success करा लेंगे। परन्तु फिर भी Payment Success नहीं होता है तो un-success का proof के नामांकन समय सीमा के अन्दर महाविद्यालय में सम्पर्क करे।
3. सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि On-line Admission Form fill up एवं Payment करने के बाद महाविद्यालय में आकर सम्बन्धित विभाग में अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन (Document Verification) अवश्य करा लें।
4.यदि छात्र एवं छात्राओं अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन (Document Verification) नहीं करवाते है तो उनका नामांकन Validate नहीं हो पाएगा अथवा उनका नामांकन रदद् समझा जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही विद्यार्थी ही होगी।
5. जो विद्यार्थी अपना शपथ-पत्र (Undertaking Format) जिन दस्तावेजों को जमा करने के लिए समय लिया है। वैसे विद्यार्थी को सूचित किया जाता है कि दिये गये निर्धारित समय के अंदर दस्तावेज जमा नहीं करते है तो उनका नामांकन रदद् किया जा सकता है। जिसकी जवाबदेही विद्यार्थी की होगी।
6. यदि आपके PPU Admission Form या Provisional offer letter में दी गयी जानकारी और आपके मूल दस्तावेज में दी गयी जानकारी में किसी भी प्रकार की असमानता पाये जाने पर आपका नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा। इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। ऐसी परिस्थिति में नामांकन शुल्क वापस करने की जिम्मेदारी महाविद्यालय की नहीं होगी।